Breaking





Jan 5, 2023

02 करोड़ 17 लाख रूपये की स्मैक के साथ चार तस्कर धरायें 435 ग्राम स्मैक बरामद

 

थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई स्मैक

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 435 ग्राम स्मैक के साथ चार स्मैक तस्करों को धर दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड 17 लाख रूपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व में गुरूवार को उ.नि. अश्वनी कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल व एसएसबी बल के साथ क्षेत्र देखभाल के दौरान रेलवे स्टेशन पानी टंकी कस्बा रुपईडीहा के पास से स्मैक तस्कर ताज बाबू उर्फ समीर पुत्र मो. समी निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा थाना रुपईडीहा के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक, बब्लू उर्फ मो. अमीन पुत्र मो. समी निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा थाना रुपईडीहा के कब्जे से 105 ग्राम स्मैक, संजय केवट पुत्र राजू केवट निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा  थाना रुपईडीहा के कब्जे से 120 ग्राम स्मैक व. दिनेश केवट पुत्र राजू केवट निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा थाना रुपईडीहा के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक कुल 435 ग्राम स्मैक के साथ प्रातः गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में मुअस. 0008/2022  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय  सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. रुदल बहादुर सिंह, हे.का.राजेन्द्र कुमार मोदनवाल, का. धीरज कुमार, का. अशोक कुमार तिवारी, का. धर्मनाथ साहनी, का. रामवीर चौहान, एसएसबी के हे.का. धर्मेन्द्र कुमार, हे.का. शेखर चन्द्र भट्ट, का. चौधरी भाविक, का. प्रवीन कुमार, का. मनोज प्रधान शामिल रहे।


No comments: