![]() |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला उपाध्यक्ष के आवास पर चाय पर चर्चा में हुआ विमर्श |
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य रहे बहराईच दौरे पर,जनपद के गांधी इंटर कॉलेज में स्नातक मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में की शिरकत।
![]() |
बहराइच, गोरखपुर-फैज़ाबाद क्षेत्र के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बहराइच में स्नातक मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल के आवास पर विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह का महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मौजूद संगठन के पदाधिकारियों से उन्होंने जनपद में कार्यरत शिक्षकों की छोटी बड़ी समस्याओं से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। मुलाकात के अंत मे संगठन द्वारा स्मृति के रूप में उन्हें भारत माता का चित्र भेंट किया गया।
![]() |
जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने मुलाकात के बाद कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण होने तक संगठन जनप्रतिनिधियों से लगातार प्रयास करता रहेगा। इस दौरान एमएलसी को पत्र देकर पुरानी पेंशन बहाली, आकांक्षी जनपद से मुक्त रूप से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, ब्लॉक से ब्लॉक स्थानांतरण, वर्षों से लंबित शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र किए जाने एवं परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा प्रदान किए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने महासंघ के द्वारा अवगत कराई गई सभी शिक्षक समस्याओं को समाधान करवाने के लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वाशन महासंघ के पदाधिकारियों को दिया ।इससे पहले गांधी इंटर कॉलेज के स्नातक मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में पुरानी पेंशन बहाली को अति आवश्यक बताते हुए शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिए जाने के लिए सरकार के समक्ष पुनः मुद्दा रखने की बात कही। वित्त विहीन तदर्थ शिक्षकों के मामले पर भी उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया। एवं स्नातक मतदाताओं की समस्याओं को निस्तारित करवाने को कहा।इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा,जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रकाश सिंह, आशीष कुमार शुक्ल, शिव शंकर पाठक, अरुण कुमार अवस्थी, जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय, जिला संयुक्त मंत्री एस०पी०सिंह, अध्यक्ष रिसिया धर्मेंद्र सिंह राठौर, संगठन मंत्री संजय वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, उपाध्यक्ष राजन सिंह, मंत्री सुशील वर्मा एवं विशेश्वरगंज के शिक्षक उदय राज तथा महासंघ के अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment