बस्ती - साऊंघाट विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियों में ग्राम विकास अधिकारी एक व्यक्ति से कार्यालय कक्ष में रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने होने के बाद डीपीआरओ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। प्रकरण की जांच के लिए जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के भीतर आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मामला साऊंघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गंधरिया फैज से जुड़ा है। ग्राम प्रधान माया देवी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के बाउण्ड्रीवाल निर्माण की उनके ग्राम पंचायत में स्वीकृति नहीं थी। स्टीमेट बनकर ग्राम विकास अधिकारी किशन वर्मा के पोर्टल पर फाइल आ गई थी। लेकिन फाइल स्वीकृति के लिए आगे फारवर्ड नहीं की गई। फाइल फारवर्ड करने के लिए 5 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के डिमांड पूरी करने के बाद ही ग्राम विकास अधिकारी ने फाइल को फारवर्ड किया।
ग्राम विकास अधिकारी का रुपए लेते समय का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया गया। मामले में ग्राम प्रधान ने डीपीआरओ से ग्राम विकास अधिकारी किशन वर्मा के फाइल फारवर्ड करने के नाम पर 5 हजार रुपए घूस लिए जाने की शिकायत की। बताया कि रुपये लेते समय का वीडियो भी उनके पास है। वीडियो वायरल होने के बाद डीपीआरओ ने निलम्बन की कार्रवाई की।
डीपीआरओ नमिता शरण ने बताया कि वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत अधिकारी किशन वर्मा रुपये लेते दिखाई दिए हैं। मामले में उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के भीतर आरोप पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment