Breaking





Dec 22, 2022

एलबीएस कालेज प्रशासन की सराहनीय पहल,ठंडक को देखते हुए शुरू कराई अलाव की व्यवस्था



गोण्डा - श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में बढ़ती ठंडक व शीतलहर से बचने के लिए प्राचार्य प्रोफेसर डा.रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रोफेसर डा.श्याम बहादुर सिंह ने महाविद्यालय के मुख्य परिसर, विज्ञान परिसर, व शिक्षक शिक्षा(बी. एड.विभाग) सभी परिसर में अलाव जलाने की व्यवस्था की है। विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंडक व शीतलहर हो रही है, जिससे सभी छात्र/छात्राओं को ठंडक से बचाने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है,मुख्य नियन्ता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि ये व्यवस्था महाविद्यालय के तीनों परिसर के मुख्य द्वार पर की गई है। इससे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के अलावा आम नागरिक भी रुक कर अलाव का लाभ उठाते हैं। प्राचार्य ने बताया कि इस व्यवस्था से सभी छत्र/छात्राओं के साथ साथ राहगीरों को कड़कती ठंडक से निजात मिल सकेगी।

No comments: