Dec 22, 2022

करनैलगंज: पंचायत भवन हेतु भूमि की जांच करने गई टीम के सामने खूब चले लाठी-डंडे, 5 घायल



करनैलगंज/ गोण्डा - चचरी पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गड़वार में पंचायत भवन बनने की जमीन की जाँच करने जैसे ही राजस्व टीम पहुंची तो वैसे ही विपक्षीगण लाठी-डंडा, भाला से हमला कर दिया। जिसमें अमित प्रताप सिंह का सिर फट गया। वहीं चंद्र मोहन सिंह, राकेश सिंह, नितेश प्रताप सिंह सहित ग्राम प्रधान सुभाष सिंह चोटिल हो गए। इस मामले में पुलिस ने विपक्षी बासुदेव सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह व ट्विंकल सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध 323, 504, 506, 308 का अभियोग दर्ज किया है। चचरी चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया बाद में मामले की जानकारी हुई मौके पर पुलिस टीम पहुंची जो घायलों को सीएचसी इलाज के लिए ले गई है। वहीं, प्रभारी कोतवाल शादाब आलम ने बताया तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

No comments: