पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, गोपेश्वर त्रिपाठी, अंकुर वर्मा आदि ने चित्रांश क्लब के सामाजिक सरोकारों, गतिविधियों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुंआनों को प्रदूषण मुक्त कराने की दिशा में पहल, कुंआनो आरती, तिरंगा यात्रा, मतदाता जागरूकता अभियान सहित अनेक रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जो सराहनीय है।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब, रामकमल सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जी रहमान आदि ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने वाले अजय कुमार श्रीवास्तव, शेष नारायण गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव आदि को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मेंप्रधानाचार्य नीलम सिंह, पं. सरोज मिश्र, अमृतपाल सिंह ‘सनम’, रामानन्द ‘नन्हें’ प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी, भक्ति नारायण लाल श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।
नपा चेयर परसन रूपम श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश क्लब ने सामाजिक सरोकारों से जुडी गतिविधियों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। कुआनों को प्रदूषण मुक्त कराने, गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता, बालिकाओं को पठन पाठन सामाग्री उपलब्ध कराने सहित अनेक ऐसे कार्य है, जो उसकी विशेष पहचान है। क्लब अपने उद्देश्यों पर खरा उतरे, उसकी निरंतरता बनी रहे यहीं शुभकामना है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment