Breaking





Dec 24, 2022

सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस

 बहराइच । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री प्रखर वक्ता महान कवि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस तथा शासन के निर्देश पर 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक मनाए जा रहे ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ के समापन अवसर पर जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुशासन दिवस मनाया जाए।डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि भारत के पूर्व प्रधानामंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की मौजूगी में सुव्यवस्थित ढंग से समारोह का आयोजन किया जाए ताकि मौजूद लोग स्व. अटल जी के दर्शन से सीख प्राप्त करते हुए जनहित व राष्ट्रहित के कार्य करने के लिए लोग जागरूक हो सकें। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समारोह के दौरान निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण भी किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। 

                       

No comments: