Breaking






Nov 3, 2022

एलबीएस कालेज में मां सरस्वती की वन्दना से बी. एड. प्रथम सत्र का हुआ श्रीगणेश

गोण्डा - बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में बी.एड.(प्रथम वर्ष) के सत्र की शुरुआत मां वीणावादिनी की वन्दना से किया गया। बुधवार को सत्र के पहले दिन बी.एड.विभाग में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की सामूहिक रूप से वन्दना की गई। तथा सभी नव आगंतुक छात्राध्यापकों/छात्राध्यापिकाओं का करतल ध्वनि से स्वागत कर शुभकामना दी गई। इस दौरान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सभी नव आगंतुक छात्राध्यापकों/छात्राध्यापिकाओं को महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा सभी छात्रों को आशीर्वचनों से अभिसिंचित कर शुभकामनाएं दी गईं। डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता व बी.एड.विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. श्याम बहादुर सिंह ने सभी छात्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए उनको कक्षा शिक्षण व्यवस्था की  समुचित जानकारी दी और कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने  के लिये छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर बी.एड.विभाग के प्रॉफेसर डॉ सन्दीप कुमार श्रीवास्त,असि. प्रोफेसर डॉ नीरज यादव ,असि. प्रोफेसर डॉ.लोहंश  कुमार कल्याणी,असि प्रोफ़ेसर डॉ. चमन कौर, असि. प्रोफेसर प्रतिभा सिंह,असि. प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्र ,अमरजीत वर्मा आदि सभी विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

No comments: