ADCP ने बताया कि आरोपी ने KGMU में मरीज के साथ आई मासूम को देखा और बहला-फुसला कर उसको अपने साथ बुला ले गया। इसके बाद बाथरुम में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। भयभीत मासूम ने शोर मचाया, तो परिजन दौड़कर आ गए। इस पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
बच्ची ने दांत से आरोपी के हाथ में था काटा
केजीएमयू के गांधी वार्ड नंबर चार में भर्ती मरीज के साथ 11 साल की बच्ची रुकी थी। रविवार रात करीब 12 बजे मासूम बाथरूम की तरफ अकेले गई थी कि तभी पहले से घात लगाए दूसरे मरीज का तीमारदार सत्येंद्र भी उसके पीछे-पीछे बाथरूम में चला गया। आरोप है कि सत्येंद्र ने बच्ची को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म की कोशिश की। मासूम ने शोर मचाना चाहा तो उसका मुंह दबा दिया।।
इस पर बच्ची ने दांत से आरोपी का हाथ काटा और फिर शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर एक कर्मचारी बाथरूम पहुंचा तो सत्येंद्र उसे धक्का देकर भाग निकला। घटना के बाद से वार्ड में हंगामा हो गया। डॉक्टर स्टाफ समेत तमाम अन्य तीमारदार भी आ गए। पुलिस ने बच्ची के परिवारीजन की तहरीर पर सत्येंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज लिया गया था।
बढ़ाई जाएगी गार्ड की संख्या, लगेंगे और CCTV
No comments:
Post a Comment