Nov 29, 2022

पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी का स्थानांतरण,दस माह का रहा कार्यकाल


बहराइच - वर्ष 2009 बैच के चर्चित आईपीएस अफसर,देश के संविधान और कानून को सर्वोपरि मानते हुए उसके अनुरूप पूरी ईमानदारी,निष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता से जनता के बीच लगभग दस माह की सेवा देने वाले बहराइच जिले के वरिष्ठ पुलिस केशव कुमार चौधरी का तबादला हो गया। उन्हें अपर पुलिस उपायुक्त आगरा बनाया गया है। उनके तबादले की खबर सुनकर बहराइच के लोग मायूस हो गए।अपने कार्यकाल में वरिष्ठ पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी अपने कार्यालय पर प्रतिदिन बैठकर जनता दर्शन में पीडित लोगो को न्याय दिलवाने काम करते रहे। लोगो से बहुत ही प्यार और माधुर वाणी से बात करने वाले गुंडा व माफियाओं के लिए बहुत कठोर साबित हुए।

No comments: