Nov 29, 2022

12 वाहन का किया चालान, 29000 रुपये का हुआ जुर्माना

12 वाहन का किया चालान, 29000 रुपये का हुआ जुर्माना

आर के मिश्रा
गोण्डा।।थाना क्षेत्र तरबगंज अन्तर्गत विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी क्रम में तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज के निर्देशक्रम में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत सड़क पर फर्राटा भरने वाले दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के वाहन सम्बन्धी प्रपत्रों एवं वाहन चलाने हेतु अनुज्ञप्ति प्रमाणपत्र (ड्राइविंग लाइसेंस) की जाँच की गई। वहीं वाहन सम्बन्धी अधूरे प्रपत्र तथा असीमित सवारियां ढोने, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाने के जुर्म में 12 वाहन का ई चालान करते हुए 29000/ रू0 बतौर जुर्माना वसुल किया गया।

No comments: