Nov 24, 2022

बस्ती में खाद-बीज का संकट

बस्ती।किसान खाद, बीज के संकट से जूझ रहे हैं। किसान समस्‍याओं का समाधान नहीं हो रहा है। खाद बीज के लिए समितियों पर लम्बी लाइनें लग रही हैं। किसानों से जुडे़ सवालों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के माध्‍यम से राज्‍यपाल को सम्‍बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि किसान हितों की अनदेखी बंद न हुई तो संघर्ष तेज किया जाएगा।   

           कांग्रेसी शास्‍त्री चौक से नारेबाजी करते हुए कलेक्‍ट्रेट पहुंचे, राज्‍यपाल को सम्‍बोधित ज्ञापन सौपा। किसान समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की। पीसीसी सदस्‍य प्रेम शंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्‍द्र श्रीवास्‍तव ने कहा कि जनविरोधी सरकारों की उम्र बहुत लम्बी नही होती। जिस तरह से किसानों, नौजवानों के हितों की अनदेखी की जा रही है, उससे लगता है अहंकारी सरकारें आखिरी सांसें ले रही हैं।

बंद चीनी मिलों पर करोड़ों का बकाया। 

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद, सूर्यमणि पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती हैं किन्तु स्थिति ये है कि किसानों को खाद, बीज तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बस्ती की दो चीनी मिलें बस्ती और वाल्टरगंज बंद हो गई। वाल्टरगंज चीनी मिल पर गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों का 50 करोड़ से अधिक का बकाया है किन्तु सरकार और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस इन सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेगी।   

कांग्रेस नेताओं का लगा जमावड़ा

ज्ञापन सौंपने वालों में नर्वदेश्वर शुक्ल, गिरजेश पाल, रामभवन शुक्ल, देवानंद पाण्डेय, साधूसरन आर्य, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अमरबहादुर सिंह, अलीम अख्तर, शौकत अली, गुड्डू सोनकर, साधूसरन पाण्डेय, शत्रुघ्न पाल, नीलम विश्वकर्मा, मंजू पाण्डेय, कंचन विश्वकर्मा, इन्द्रावती, अरूण पाण्डेय, अखिलेश मिश्र, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सलाहुद्दीन, समसुद्दीन, सुनील कुमार पाण्डेय, वृजेश पाल आदि शामिल रहे।   

        रुधौली बस्ती के अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: