Nov 24, 2022

कर्नलगंज:सड़क हादसे का मामला: मेराज के रूप में हुई मृतक की पहचान,घायल साथी रेफर,

करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज - गोण्डा हाइवे पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे सीएचसी से गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मेराज पुत्र मोहम्मद अली 35 निवासी चम्पा पुरवा पहाड़ापुर थाना कटराबाजार तथा गौरवाखुर्द साईंतकिया थाना करनैलगंज निवासी मुन्ना किसी कार्यवश बाइक से कहीं जा रहे थे और दोनो लोग करनैलगंज गोंडा हाइवे स्थित कादीपुर के पास पहुंचे थे तभी करनैलगंज से गोण्डा की तरफ जा रहे चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनो लोग नीचे गिर गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मेराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि मुन्ना को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया लेकिन हालात नाजुक होने के नाते डाक्टर ने उसे गोंडा रेफर कर दिया।

No comments: