सूदखोर अब भी पीड़ित को मारपीट कर अवैध तरीके से कर रहे धन उगाही
दबंग हत्या कराने की दे रहे धमकी
भय के चलते पीड़ित डरा सहमा इधर उधर घूम रहा
बहराइच। नाजायज तरीके से जबरन धन उगाही व गुण्डा टैक्स वसूले जाने से आजिज होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दबंग सूदखोरों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम बसहिया गौर निवासी सलीम पुत्र आशिक गरीब व मजदूरी पेशा व्यक्ति है। वह मजदूरी करके किसी तरह अपने व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है। विपक्षी दबंग, गुण्डा किस्म के व्यक्ति है। जिनके खिलाफ कोई भी व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं होता है। पीड़ित सलीम ने करीब 15 वर्ष पूर्व मजबूरीवश दबंग अली अहमद उर्फ बडकऊ पुत्र तकी खां निवासी हिसामपुर थाना कैसरगंज से 4 हजार रूपये लिए थे। जिसके एवज में वह व्याज सहित थोड़ा-थोड़ा करके करीब दो लाख रूपये दे चुका है। दबंग पीड़ित से 20 हजार रूपये का सोना, पांच-पांच हजार रूपये की तीन बकरियां भी बकाये के एवज में वसूल चुके है। बसहिया में उसका तीन बिस्वा में बना घर भी जबरन खाली करा लिये है। दबग हफीज पुत्र बडकऊ निवासी हिसामपुर थाना कैसरगंज लखनऊ के गोमती नगर में गन्ने की जूस मशीन लगाते है। जहां पीड़ित सलीम 15 वर्ष वर्ष तक मजदूरी पर कार्य किया है। जिसमें उसे मजदूरी के एवज में पहले दो हजार रूपये व बाद में पच्चीस सौ रूपये मजदूरी देते थे। पीड़ित जब डेढ़ वर्ष पूर्व अपने घर आने लगा तो हफीज ने पांच हजार रूपये यह कहकर दिया था कि दूसरे से व्याज पर रूपये लेकर दे रहा हूं। उसकी भी वसूली पीड़ित से कर रहे है। जबकि पीड़ित के मजदूरी का कोई हिसाब नहीं कर रहे है। बीते 17 नवम्बर को दबंग हफीज पीड़ित के घर आया उसे जबरन घर से पकड़कर पास स्थित एक बाग में ले जाकर मारापीटा व गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि पचास हजार रूपये दे दो वरना जिस घर में रहते हो उसे भी खाली करा लेगे। दबंग ने पीड़ित को डरा धमकाकर छह हजार रूपये जबरन ले लिया। इस प्रकार दबंग पीड़ित के सिधाई का नाजायज फायदा उठाकर अवैध तरीके से धन उगाही कर रहे है और हर प्रकार से प्रताड़ित कर रहे है। पीड़ित दबंगों के भय के चलते अपने घर नहीं जा रहा है। वह इधर उधर रहकर समय काट रहा है। पीड़ित ने घटना के संबंध में बीते 19 नवम्बर को आनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी जानकारी विपक्षी हफीज को हो जाने पर हफीज ने पीड़ित सलीम के पत्नी के मोबाइल पर 20 नवम्बर से बराबर धमकी और गालियां दे रहा है और कह रहा है कि प्रार्थना पत्र चाहे जहां दो तुम्हें उठाकर ले जायेगे और मारकर फेंक देगे। न पुलिस हमारा कुछ पायेगी और न तुम हमारा कुछ कर पाओगे। हर हाल में तुम्हारी हत्या कर देगे। इसी भय के चलते पीड़ित डरा सहमा इधर उधर घूम रहा है। वह अपने घर नहीं जा रहा है। पीड़ित ने दबंगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाने, गुण्डा टैक्स वसूलने, परिवार के उत्पीड़न को रोके जाने व जमीन, घर वापस दिलाये जाने की मांग एसपी से की है।
No comments:
Post a Comment