Nov 25, 2022

मारपीट कर गर्म पानी फेकने के मामले में तीन महिला सहित पाँच पर केस दर्ज

मारपीट कर गर्म पानी फेकने के मामले में तीन महिला सहित पाँच पर केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज बहुवन मदार मांझा निवासिनी पीड़िता तन्नू पत्नी इंदर पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आने जाने के रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षीगणो ने पीड़ित महिला को भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां देते हुए मुक्का थप्पड़ व डण्डा से मारने पीटने लगे। पीड़िता द्वारा कीशोर करने पर विपक्षियों ने उसके ऊपर गर्म पानी छोड़ दिया।पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर देवीगंज बहुवन मदार मांझा निवासी शिवदेवी पत्नी राजेश पासवान,अनीता पत्नी निरमोही पासवान एवं,निरमोही पुत्र खेलावन पासवान के विरुद्ध मारपीट की धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
      वहीं दूसरे पक्ष की पीड़ित महिला शिवदेवी पासवान पत्नी राजेश पासवान की तहरीर पर देवीगंज बहुवन मदार मांझा निवासी तन्नू पासवान पत्नी इंदर पासवान समेत इन्दर पासवान पुत्र प्रसादी पासवान के खिलाफ उसकी पुत्री मोहनी को गाली गलौज देते हुए गर्म पानी डाल देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर देवीगंज बहुवन मदार मांझा निवासी तीन महिला समेत पाँच नामजद के खिलाफ विधिसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

No comments: