आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर मोबाइल फोन पर अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर के मजरा वजीर लालापुरवा निवासी मोहित मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 19 नवम्बर की रात तकरीबन 10 बजे उनके मोबाइल नंबर 88******48 एवं 73******80 पर 7307855035 नम्बर से फोन करके गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम मोकलपुर थाना कोतवाली नगर गोण्डा निवासी आकाश द्विवेदी पुत्र श्यामधर द्विवेदी के खिलाफ मु0अ0सं0 0351/2022 की धारा 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मोकलपुर निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment