Breaking





Nov 3, 2022

शीतलहर से बचाव हेतु तैयारियों को लेकर एडीएम ने की बैठक




   गोंडा- वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने शीतलहर से बचाव हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक किया। बैठक में एडीएम ने जनपद के सभी तहसीलों के तहसीलदार बैठक कर शहर में रैनबसेरा तथा अलाव के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार , नगर पालिका और डूडा के अधिकारीगण , जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, आपदा लिपिक को निर्देश दिये हैं कि पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। ताकि शीतलहर के समय कहीं पर कोई समस्या न होने पाय। 
            इस अवसर पर तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायन वर्मा, तहसीलदार सदर गोण्डा परशराम, नायब तहसीलदार मनकापुर अमित यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रवींद्र सिंह राठौर, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, कार्यालय लिपिक डूडा सुधीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: