Breaking












Nov 3, 2022

गोण्डा:कोतवाल के लड़के ने हिंदुस्तान के टॉप-10 संस्थान में बनाया स्थान


गोण्डा -"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है" ये पंक्ति चरितार्थ होते दिख रही है जनपद गोण्डा में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के पुत्र हर्ष प्रताप सिंह के साथ,जिन्होंने  अपनी कठिन परिश्रम से मेट्रोपोलिटन स्कूल गोरखपुर से हाई स्कूल में 98% व इंटर मीडिएट में 97% अंक अर्जित किया तथा दिनोरात की मेहनत की बदौलत हिंदुस्तान के नामी-गिरामी व टॉप - 10 संस्थान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर हिमांचल प्रदेश में जगह बनाकर अपने माता-पिता व गुरुजनों के साथ -साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है। हर्ष की इच्छा है आई पी एस अफसर बनकर देश की सेवा करने की है। बता दें कि हर्ष प्रताप सिंह के पिता प्रदीप कुमार सिंह गोंडा के थाना करनैलगंज में कोतवाल रहे हैं तथा वर्तमान में डायल 112 के प्रभारी हैं।

No comments: