Breaking





Oct 20, 2022

पुलिस कर्मियों की तत्परता से मानसिक रूप से बीमार महिला अपने परिजनों से मिली


     गोण्डा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर पुलिस कर्मियो को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली नगर टीम द्वारा मानसिक रूप से बीमार महिला को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनाकं 19.10.2022 को जरिये दूरभाष सूचना मिली की एक महिला जिसकी मानसिक संतुलन ठीक नही है विक्षिप्त अवस्था में असाधारण व्यवहार कर रही है तथा सेमरा रेलवे क्रासिंग कोतवाली नगर गोण्डा क्षेत्र में घूम रही है। उ0नि0 रणजीत यादव मय हमराह म0का0 मोना वर्मा, का0 सुरेन्द्र कुमार यादव, का0 शिवम पाल व डायल 112 की महिला पीआरवी 0860 पर तैनात म0आरक्षी निर्मला यादव मय टीम के सूचना मिलने के कुछ ही समय में विछिप्त महिला को खोज कर गले में पहने पहचान- पत्र दिये गये मोबाईल न0 पर सम्पर्क कर महिला के भाई को सूचित किया गया। तथा उक्त महिला को वन स्टाप सेन्टर गोण्डा में दाखिल कराया गया। तथा आज उनके परिजनों के आने पर मानसिक रूप से बीमार महिला उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। महिला को उनके परिजनों से मिलाने पर कोतवाली नगर व पी0आर0वी0 पुलिस की आमजनमानस मे काफी सराहना हो रही है।

No comments: