गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात दीवान चन्द्र शेखर यादव व सिपाही श्रीकांत यादव का बीयर पीते वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की देर रात वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ बदसलूकी की शिकायत बभनान पुलिस से की थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि शिकायतकर्ता से ही बीयर की डिमांड कर बैठे। बीयर आने के बाद एक दुकान पर बैठकर वर्दी में बीयर पीने लगे जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान लिया। सीओ हर्रैया से प्रकरण में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मांगी। इसके आधार पर दीवान चन्द्रशेखर यादव व सिपाही श्रीकांत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment