Oct 27, 2022

प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने जा रहे नेत्रहीन साधु की पिटाई वर्ग विशेष पर आरोप

गोण्डा - प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने जा रहे एक नेत्रहीन साधू की पिटाई का मामला सामने आया है। नेत्रहीन साधू ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस से की गई शिकायत में ओम प्रकाश तिवारी पुत्र राम छबीले तिवारी ग्राम पंडित पुरवा मोतीगंज निवासी ने कहा है कि गुरुवार को वह लोहशीशा में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने जा रहे थे, तभी अबूल बकर तथा उनके भाई ने मिलकर उनके साथ गाली गलौज किया व उन्हें मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। नेत्र हीन साधु ओम प्रकाश तिवारी की तहरीर पर इटियाथोक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments: