Oct 27, 2022

चोरी के माल के साथ दो चोर धर दबोचा पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद

 


बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र बहादुर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने लखनऊ रोड स्थित ताज होटल के पास से दो चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों की पहचान कासिम उर्फ खन्नू पुत्र सलीम व रहीश पुत्र मोहर्रम अली निवासीगण एकडला हेमरिया थाना कोतवाली देहात के रूप में की गई। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के दो अदद लोहे के जाल, एफ माडल की लोहे की पाइप एक अदद, गोल लोहे की पाइप तीन अदद, चैकोर लोहे की पाइप एक अदद, लोहे की चादर दो अदद, तीन फिट के लोहे के गटर दो अदद, दो फिट के लोहे के गाटर दो अदद, लोहे के मोटर चेसिस तीन अदद, साफ्ट पुली दो अदद, तीन मुंह वाला डोगा दो अदद बरामद किया गया। पकड़े गए चोरों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में चैकी प्रभारी टिकोरा मोड़ अमित प्रकाश, हे.का.नागेन्द्र यादव, का.रिकू कनौजिया, का.अरविन्द कुमार वर्मा शामिल रहे।



No comments: