Oct 27, 2022

महिला ने डाक्टर अजमल पर लगाया नशीली दवा देकर रेप का आरोप, डा.हिरासत में

गोण्डा - जिले के खरगूपुर थानाक्षेत्र में एक डाक्टर पर उसकी महिला पेसेंट द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है,प्रकरण में पीड़िता को तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ धारा- 376 व 354 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी डाक्टर अजमल को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने आरोपी डाक्टर पर नशीली दवा देकर उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की भी धमकी का आरोप है। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

No comments: