करनैलगंज/गोण्डा - बीते 4 जनवरी 2022 को वादिनी कविता पत्नी श्याम सिंह निवासी पुरे महेशी कोचाकासिमपुर थाना को0 कर्नलगंज द्वारा वादिनी के पति श्याम सिंह की हत्या कर देने के संबंध में तहरीर दी गई थी । मामले में तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 05/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पंजीकृत अभियोगके वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में वाँछित अभियुक्तागण तथा प्रकाश में आये अभियुक्त ग्राम बोटनपुरवा कठेला तालाब से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त।
1अन्नपूर्णा उर्फ चन्नी पत्नी गुलाब चंद, कठेला तालाब ।
2 ममता पुत्री गुलाब चंद्र कठेला तालाब।
3 सोन बहादुर उर्फ गदरे कठेला तालाब।
गिरफ्तारकर्ता टीम
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह
का0 विकास प्रजापति
का0 सुभाष चन्द्र
म0आ0 अंजू राय
म0आ0 हर्षिता सिंह
No comments:
Post a Comment