करनैलगंज/गोण्डा - नगर के ठठराही बाजार में स्थित श्री बालाजी शक्ति धाम मंदिर का लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह ने किया।
नगर के ठठराही बाजार में स्थित श्री सीताराम मंदिर काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। मंदिर की दुर्दशा देखकर नगर के धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने उसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। 14 जुलाई 2018 से उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया। शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह ने मंदिर का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में श्रीरामायुष धर्म शिक्षा केंद्र के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विधायक श्री सिंह ने मंदिर और नगर के लिए वह सब कुछ करने का आश्वासन दिया जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले लोगों को विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कटरा क्षेत्र के विधायक बावन सिंह के अनुज तिरपन सिंह, आशीष त्रिपाठी, सुनील सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैयालाल वर्मा, गणेश प्रसाद तिवारी, अशोक सिंह, आशीष सोनी, हरजीत सिंह सलूजा, भूपेन्द्र सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, महेन्दर सिंह छाबड़ा, अजीत सलूजा, डा. अरुण कुमार सिंह, मोहित राज, धर्मेन्द्र तिवारी, संजय यज्ञसेनी, चन्द्रशेखर गोस्वामी, अन्नू बाबा भारती, आयुष सोनी, विशाल कौशल, अप्पू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment