करनैलगंज/ गोंडा - क्षेत्र और जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध कर्नलगंज की रामलीला परंपरागत रूप से मनाई जा रही है । ब्रिटिश काल से किए जा रहे रामलीला मंचन का कार्यक्रम भारी बारिश के बीच आज भी पूरे उल्लास के वातावरण में चलता रहा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के हाथों रावण का वध हुआ । बुधवार को भारी बारिश के चलते कर्नलगंज के रामलीला मैदान में होने वाले रावण के पुतला दहन को लेकर आशंका जताई जा रही थी लेकिन नियत समय पर भगवान प्रभु श्री राम ने अपने वाणो से रावण का वध किया और लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए । भारी बारिश में भी परंपरा का पूरी तरह निर्वहन किया गया। रामलीला मंचन में स्थानीय लोग तो शामिल हुए लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ बारिश के चलते नहीं दिखी जिससे छोटे दुकानदारों का नुकसान हुआ। इस दौरान बारिश में भी रामलीला कमेटी के साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
Oct 5, 2022
वर्षों से चली आ रही परंपरा का हुआ निर्वाहन,जलाया गया रावण का पुतला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment