Oct 1, 2022

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के एक गांव में शुक्रवार की बीती रात में फंदे से लटककर एक विवाहिता की मौत हो गई। जिससे परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। और विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका गोड़ीयतन पुरवा निवासी श्रीराम ने थाने पर घटना की सूचना तहरीर दिया है। और कहा है कि उसकी बड़ी बहू अनीता ने 30 सितंबर की बीती रात में फंदे से लटक गई। इस बाबत एस एच ओ समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिनेश राय ने घटना की पूरी जानकारी लिया। और पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

No comments: