Oct 1, 2022

मेडिकल एसेसमेंट शिविर के दौरान 161 बच्चों को मिला दिव्यांग का दर्जा

मेडिकल एसेसमेंट शिविर के दौरान 161 बच्चों को मिला दिव्यांग का दर्जा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। ब्लॉक संशाधन केन्द्र परसपुर के परिसर में समेकित शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा 225 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। परीक्षण किये गए 225 दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 161 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।
 जिसमे मानसिक मंदता - 50, दृष्टिहीन- 22, लोको मोटर -65, मूक बधिर- 24 बच्चे शामिल रहे।उक्त कार्यक्रम को जिले से आये डॉक्टर की टीम एवं सहायक अध्यापक राधेश्याम लहरी, रामदीन विश्वकर्मा ,राजेंद्र यादव ,तौफीक एवं स्पेशल एजुकेटर सत्यदेव सिंह व अविनाश सिंह एवम ब्लॉक संशाधन केन्द्र परसपुर कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान करते हुए सफल बनाने का अनोखा प्रयास किया गया।

No comments: