Oct 14, 2022

सपा नेता सूरज सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

गोंडा -  विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र में बाढ़प्रभावित ग्रामसभा तुलसीपुर माझा, दत्तनगर, चौखड़िया, गोकुला, साखीपुर, बिश्नोहरपुर, रघुनाथपुर, मँहगूपुर आदि में सपा नेता सूरज सिंह ने पहुँच कर खाद्यसामग्री भेँट की।
आज दोपहर 3 बजे सपा नेता अपने छोटे भाई डॉ अभिषेक सिंह व तमाम समाजवादी साथियों के साथ पीड़ित लोगों का हालचाल जाना और राहत सामग्री वितरित की। सूरज सिंह ने लोगों से कहा कि जलस्तर घटना शुरू हो गया है यदि यही हाल रहेगा तो दो दिन में स्थिति बेहतर होने लगेगी।उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री को याद करते कहा कि मुसीबत के वक़्त पूर्वमंत्री भी सबकी मदद के लिए आगे आते थे।
सिपाही सिंह, सुनील सिंह, दिनेश यादव, अजय मिश्र, राहुल सिंह, सोमनाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, आकाश तिवारी, श्रीपथ यादव, जगदीश, सचिन, विनय, आकाश आदि उपस्थित रहे।

No comments: