Breaking





Oct 16, 2022

चिकित्सक की गैर हाजिरी में कर डाला 21 अल्ट्रासाउंड जांच

बस्ती। पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने शनिवार को बनकटी बाजार में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की तो वहां पंजीकृत चिकित्सक गायब मिले। बिना चिकित्सक की मौजूदगी के ही वहां के स्टॉफ ने 21 जांच कर डाली थी। गर्भवती की जांच के लिए आवश्यक फार्म-एफ भी नहीं भराया गया था। भ्रूण लिंग की पहचान को रोकने के लिए फार्म-एफ का भराया जाना जरूरी होता है। केंद्र पर व्याप्त अनियमितता को देखते हुए उन्होंने सेंटर को सील कर दिया।

बनकटी बाजार में संचालित कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ लम्बे समय से स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि बिना चिकित्सक की मौजूदगी के ही अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन किया जा रहा है। मामला यहीं तक नहीं रुका। कार्रवाई न होते देख शिकायतकर्ता ने यहां तक आरोप लगा दिए कि नोडल ऑफिसर के संरक्षण में ही केंद्र का संचालन गलत तरीके से किया जा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।   

शनिवार को केंद्र पर पहुंचे डॉ. कन्नौजिया ने जांच की तो शिकायत सही मिली।

डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि बिना चिकित्सक की मौजूदगी के वहां जांच की जा रही थी, जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के खिलाफ है। सेंटर को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  


           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: