Oct 10, 2022

कार व साइकिल में एक्सीडेण्ट से घायल 03 व्यक्तियों की पुलिस के तत्परता से बची जान

गोण्डा-आज दिनाकं 10.10.2022 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई की एक साइकिल और चार पहिया वाहन में कटराबाजार से सुबहा बाजार जाने वाली रोड़ पर ग्राम कड़री मझौवा के पास एक्सीडेन्ट हो गया तथा चार पहिया वाहन 33 के0वी0 पोल से टकरा गयी है । इवेंट संख्या 4322 की सूचना पर पी0आर0वी0 संख्या 0859 पर कार्यरत का0 मुनीश कुमार व हो0गा0 चालक वीरेन्द्र प्रसाद मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि साइकिल सवार और 4 पहिया गाडी (अर्टिगा) में ऐक्सीडेंट हुआ है और  4 पहिया गाडी 33 के0वी0 बिजली के पोल टकरा गयी है जिससे साइकिल सवार व्यक्ति तथा कार पर सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और कार का विंडो लॉक है। पी0आर0वी0 कर्मियों ने अपनी तत्परता व सूझ-बुझ से कार का शीशा तोडकर कार में फंसे दोनो व्यक्तियों को निकाला गया व दोनों घायलों को तत्काल अपनी PRV वाहन  0859 द्वारा CHC कटरा बाजार लाया गया व साइकिल चालक को जनसहयोगं से एम्बुलेसं के माध्यम  से CHC कटरा बाज़ार भेजा गया जहां से उक्त तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पी0आर0वी0 कर्मियों की तत्परता से घायल व्यक्तियों की जान बचाई गयी, जिसकी जनता में सराहना की जा रही है।

No comments: