Breaking






Sep 18, 2022

मौसम खुला तो अस्पताल की ओपीडी में उमड़े मरीज

बस्ती में । लगातार हुई बारिश के बाद शनिवार को थोड़ा मौसम खुला रहा। मौसम खुलने के बाद अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल की ओपीडी में दोपहर एक बजे तक 600 मरीज का पर्चा बन चुका था। ओपेक अस्पताल कैली में शुक्रवार की अपेक्षा काफी ज्यादा मरीज शनिवार को आए। अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा हो जाने के कारण दोपहर 12 बजे तक ही काउंटर से पर्चे कटे। कुल 549 पर्चे उस समय तक कट चुके थे।

मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रो. बीएल कन्नौजिया ने बताया कि बीते चार दिन से हुई बारिश के बाद फंगल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम और वॉयरल फीवर के मरीजों की संख्या में शनिवार को इजाफा हुआ है। 157 मरीज में लगभग सौ मरीज वॉयरल फीवर वाले थे। दवा के साथ बचाव के उपाय भी उन्हें बताए गए। चर्म रोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रो. विनीत कुमार सिंह ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के मरीज दाद, शरीर में चकत्ते, फुंसी, खुजली की समस्या लेकर आ रहे है। इसका मुख्य कारण साफ-सफाई में लापरवाही है।    

                रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: