Sep 17, 2022

करनैलगंज:युवकों के अंतिम संस्कार में गांव से सरयू घाट तक रहा पुलिस का पहरा



करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्र के ककोचा कासिमपुर में विधुत करेंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की कल हुई दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया।  शनिवार को पीएम के बाद शव वापस लाए जाने पर अंतिम संस्कार में भारी भीड़ लग गई । भीड़ को देखते हुए किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासनिक अमला भी सतर्क दिखा। एक ही गांव में एकाएक तीन मौतों से मचे चीत्कार व विद्युत विभाग की लापरवाही से  उत्पन्न ग्रामीणों के आक्रोश के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया। गांव से लेकर कटराघाट सरयू नदी तक भारी फोर्स की मौजूदगी में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार कराया गया। गया। विद्युत हादसे में तीन युवकों की मौत की सूचना पर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे सहित अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा परिवार को ढाढस बंधाया।

No comments: