Sep 1, 2022

लोडरों ने वैक्सीन का डिब्बा रोका, मांगी मजदूरी

बस्ती। बनकटी ब्लॉक में कार्यरत वैक्सीन लोडरों ने वैक्सीन के डिब्बे नहीं उठने दिया। पीएचसी पर जमा होकर प्रदर्शन किया। लगभग दो साल से मजदूरी का भुगतान न होने पर वह विरोध कर रहे हैं। लोडरों के विरोध के कारण बनकटी ब्लॉक में टीकाकरण प्रभावित रहा। पीएचसी बनकटी एवं सीएचसी मुंडेरवा में कुल आठ लोडर हैं, जो टीकाकरण अभियान में महती भूमिका निभाते हैं। ठंड, गर्मी व बरसात को नजर अंदाज कर हर टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन के डिब्बे को सुबह पहुंचाने व शाम को पीएचसी में जमा कराने का काम करते हैं। यह लोडर आज भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि एक तरफ दिहाड़ी मजदूरी भी नाम मात्र है, जबकि दो वर्ष के बकाया ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। पिछले साल के नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी के भुगतान के बाद 64030 रुपए बकाया है। उनका कहना है कि भुगतान न होने की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम पोर्टल, सीएमओ कार्यालय को की, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। बार-बार के आश्वासन से आजिज आए लोडरों ने कोल्ड चेन के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब हम लोग धरने पर तब तक रहेंगे जब तक समस्त भुगतान नहीं हो जाता है। न खुद डिब्बा ढोएंगे न ही किसी और को ढोने देंगे। बृजमोहन शुक्ल, विनोद कुमार चौधरी, रामरतन, दीनदयाल, रामचन्द्र आदि लोडर धरने में शामिल रहे।     

      रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: