Breaking












Sep 18, 2022

अपराध व अपराधियों का डाटा हमेशा रखें अपडेट : डीआईजी

बस्ती । परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती पर डीआईजी आरके भारद्वाज ने कल बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद के डीसीआरबी शाखा के प्रभारियों के साथ बैठ कर उनके कार्यों की समीक्षा की। निर्देश देते हुए कहा कि डीसीआरबी जिले की आपराधिक, खुफिया और सूचना एजेंसी है और राज्य और देश में अपराध-आपराधिक जानकारी का एक अभिन्न अंग है। आपराधिक रिकॉर्ड और अपराध-आपराधिक सूचना प्रणाली का संकलन बेहतर ढंग से किया जाए। इसे लगातार अपडेट करें।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस विंग जैसे जासूस, कानून व्यवस्था, यातायात, पुलिस स्टेशन से सूचना और खुफिया जानकारी का संग्रह कर सभी अपराधियों का रिकॉर्ड अपडेट रखें। एससीआरबी को सांख्यिकीय रिपोर्ट भेजने के साथ ही सफेदपोश और आकस्मिक मामलों का डेटा तैयार करें। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों के आंकड़े के साथ ही अज्ञात शवों और गुमशुदा मामलों का डेटा तैयार करें। एससी और एसटी मामलों की रिपोर्ट, साप्ताहिक अपराध और घटना पत्रक तैयार करें। एससी/एसटी और राज्य, राष्ट्र के महिला आयोगों पर जवाब देने के लिए रिपोर्ट तैयार करें।      

           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: