गोण्डा-अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व अपहृताओ की शीघ्र बरामदगी हेतु जनपद के सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया था,जिसके तहत थाना खरगूपुर पुलिस ने सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से मु0अ0सं0 225/22 धारा 366, 504 भादवि0 व 3(2)(VA) एससी0/एसटी0 एक्ट से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामद अपहृता को वन स्टॉप सेंटर दाखिल किया गया है । उ0नि0 भोलाशंकर द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर परिजनो को सुपुर्द किया जाएगा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 225/22 धारा 366, 504 भादवि0 व 3(2)(VA) एससी0/एसटी0 एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोंडा।
बरामद कर्ता टीम
01.उ0नि0 भोलाशंकर
02.हे0का0 अनिल कुमार यादव
03.म0का0 नितांशी शुक्ला ।
No comments:
Post a Comment