Breaking







Sep 2, 2022

जिले के 40 केंद्रों पर पहुंची 1230 एमटी यूरिया

पिछले दिनों जिले में खाद की उपलब्धता के बावजूद केंद्रों पर यूरिया का संकट खड़ा हो गया था। कई केंद्रों पर यूरिया न मिलने के कारण किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानदारों से खरीद रहे थे। इस समस्या को आपके अपने प्रिय समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान ने 30, 31 अगस्त और 1 सितम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीएम प्रियंका निरंजन द्वारा खबर का संज्ञान लेने पर एआर कोआपरेटिव आशीष श्रीवास्तव और पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने केंद्रों पर खाद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।  

एआर कोआपरेटिव आशीष कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले के 40 केंद्रों पर 850 एमटी यूरिया भेज दी गई थी। गुरुवार को 380 एमटी और यूरिया भेजी गई है। दावा किया कि अब जिले में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं होगी। बावजूद अगर कहीं शिकायत मिलती है तो जांच के बाद तत्काल मौके पर यूरिया पहुंचाई जाएगी।          पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त तक सहकारी समिति विशु नपुर, मुंडेरवा, मोहनाखोर, उभाई, सजनाखोर, सहसराव, कप्तानगंज, महुआडाबर, कुदरहा, बेलाड़े शुक्ल, डेंगरहा, भरवलिया, बभनकटास, महराजगंज, बड़ेरिया शुक्ल, पिकौरा चौधरी, पेड़रिया, पिपराजप्ती, दरियापुर, कटरा बुजुर्ग, हरदी, सावडीह, खम्हरिया विक्रमजोत, पिपरा गौतम, खोरिया बसौड़ी, रुधौली, बानपुर, करमा पिपरा, कठौतिया सवडीह, सुकरौली पांडेय, पीसीएफ पुरैना, महुआडाबर, परासडीह, खम्हरिया परशुरामपुर, भानपुर, सुरुआर कला, पिकौरा चौधरी, बोकनार शोभनपार, बसडीला व पीसीएफ पोखरा आदि केंद्रों पर 1230 एमटी यूरिया उपलब्ध करा दी गई है।     

        रुधौली बस्ती से जो पांडे की रिपोर्ट

No comments: