रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
बस्ती। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में ‘कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के राज्य स्तर के विजेताओं को एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बुधवार को लखनऊ में सम्मानित किया। इसमें बस्ती जनपद के पूर्व माध्यमिक स्कूल कथरूआ विकासखंड बनकटी के शिक्षक हरिकेश प्रजापति और इसी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरापुर की शिक्षिका सुरभि ओझा शामिल हैं। दोनों को राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त दोनों शिक्षकों द्वारा राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने पर उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं कर्मचारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, सुधीर कुमार तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, बनकटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार गौड़, ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद असलम, कोषाध्यक्ष मक्खन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ह्दय विकास पांडे, हरिश्चंद्र चौधरी, हरिश्चंद्र शास्त्री, एआरपी अजय कुमार पाल, राकेश मिश्रा राही, वंशराज गुप्ता, दीपक कुमार पांडे आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment