Breaking





Sep 17, 2022

करनैलगंज: लापरवाही बनी तीन युवकों की मौत का कारण,विद्युत विभाग के जेई पर मुकदमा दर्ज


करनैलगंज/गोण्डा - विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की कीमत गांव के तीन युवकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।  मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर विभाग के जेई पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंचा कासिमपुर निवासी हरीराम पुत्र बाबाबदीन ने कोतवाली में दी गई तहरीर में विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही की शिकायत करते हुए कहा कि उसके दो लड़के सुमित व विनय तथा शुभम दुकान बंद करके शाम 7 बजे  घर आ रहे थे तभी गांव के किनारे प्रागे लोहार के घर के पास ग्यारह हजार की लाइन विद्युत विभाग की लापरवाही से गिरे हुए तार के संपर्क मे आ जाने से तीनों लोगों की मृत्यु हो गई। पीड़ित ने जोर देकर कहा कि घटना के पूर्व ही तार गिरने की सूचना विभाग को दे दी गई थी फिर भी विभाग ने अनसुना कर दिया। इतना ही नहीं घटना के बाद गांव वालों द्वारा जेई पवन कुमार को कई बार फोन किया गया, किंतु उनके द्वारा न तो फोन उठाया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। इससे स्पष्ट है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही तीन नवयुवकों की मृत्यु हो गई।

No comments: