Breaking












Sep 17, 2022

नबाबगंज प्रकरण - सपा नेता सूरज सिंह ने नौकरी व मुवावजा का उठाया मुद्दा

नबाबगंज प्रकरण - सपा नेता सूरज सिंह ने नौकरी व मुवावजा का उठाया मुद्दा

गोण्डा - सपा नेता सूरज सिंह ने नवाबगंज थाने में 22 वर्षीय युवक देवनारायण यादव की हुई संदिग्ध मौत पर जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से परिजन को मिला कर उनकी माँगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। सपा नेता सूरज सिंह ने मृतक परिजन की मुख्य माँग जैसे कि परिजन को नौकरी जो कि बिजली विभाग में न होकर किसी अन्य विभाग में हो, परिवार  को दी जाए। मुआवज़ा (जिलाधिकारी विवेकाधीन कोष, मुख्यमन्त्री सहायता, बिजली विभाग द्वारा) द्वारा दिया जाए, दोषियों की गिरफ्तारी हो, संदिग्ध  मौत की उच्च स्तरीय जाँच, पुनः पोस्मार्टम को मानने के लिए दोनों   अधिकारियों से कहा।
डीएम और एसएसपी ने दोनों माँगों को मानते हुए कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं परिवार को न्याय मिलेगा।
मृतक के भाई फ़ौजी राम नरायन यादव ने बताया कि इन सभी माँगों के लिए सूरज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से समय लेकर मुलाकात कराई इसका धन्यवाद करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ न्याय होगा। इस दौरान
मृतक के पिता रामबचन, प्रधान राधेश्याम, मस्तराम यादव, दिनेश यादव, दुर्गेश यादव आदि उपस्थित रहे!

No comments: