आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम अघेरवा सरैंया निवासी एक बाइकसवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के अघेरवा गाँव निवासीधनीराम निषाद पुत्र राम अवतार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका 28वर्षीय पुत्र तिलकराम निषाद मंगलवार की शाम तकरीबन 07 बजे अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 43ए एक्स 5735 से शाहपुर सरैया मार्ग से होकर अपने घर जा रहा था कि सरैंया स्थित गन्ना कांटा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गिरकर बुरी तरह से चोटिल हो गया। आनन फानन में स्थनीयजनों व परिजनों ने चोटिल युवक को इलाज के लिए सीएचसी कर्नलगंज जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ धारा 279/304 (ए) मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस फोर्स ने पहुंचकर शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।वहीं मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment