यहां से साऊंघाट, हर्रैया एवं रुधौली ब्लॉक में आगनबाड़ी केन्द्रों पर आपूर्ति की जाएगी। इसके द्वारा आशा दलिया, आशा बर्फी, आशा हलुआ एवं अतिकुपोषित बच्चों के लिए आशा ऊर्जा दलिया सामग्री तैयार की जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह में कुल 20 महिलाए सदस्य हैं। लगभग 93 लाख रुपया एकत्र कर 73 लाख रुपए से पुष्टाहार बनाने का काम किया जा रहा है।
आगनबाड़ी केन्द्रों पर आपूर्ति के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुष्टाहार के मूल्य का भुगतान किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष साधना चौधरी, सचिव विंध्यवासिनी तथा कोषाध्यक्ष शान्ती देवी के साथ सभी महिला सदस्य उपस्थित रहीं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment