Jan 1, 2026

नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयुक्त दंपत्ति ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटे शॉल


सेवा और संवेदना का संदेश: पंतनगर वृद्धाश्रम में आयुक्त दंपति ने किया स्नेहपूर्ण वितरण

बुजुर्गों के साथ नववर्ष का स्वागत: आयुक्त एवं धर्मपत्नी ने बढ़ाया अपनत्व का हाथ

मानवता की मिसाल: नववर्ष से पहले वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान लाए आयुक्त दंपति


गोण्डा -  नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मानवता, सेवा और संवेदना का सुंदर उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब देवीपाटन मण्डल के आयुक्त अपनी धर्मपत्नी के साथ पंतनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें सर्दी से बचाव हेतु शॉल वितरित किए।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील एवं उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण ने वृद्धजनों के बीच पहुंचकर न केवल उन्हें शॉल भेंट किए, बल्कि उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने वृद्धजनों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं और उनके सम्मान, सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी की सामूहिक है। नव वर्ष के आगमन से पहले वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उन्हें अपनत्व और सम्मान का अहसास कराना इस पहल का मुख्य उद्देश्य रहा।

इस अवसर पर आयुक्त दंपति के सुपुत्र भी उपस्थित रहे। परिवार के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से संवाद करना एक भावनात्मक और प्रेरक क्षण रहा, जिसने पारिवारिक संस्कारों और सामाजिक दायित्व का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीख रही कि जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचे बुजुर्गों के साथ संवेदनशील व्यवहार और सेवा भावना कितनी आवश्यक है।

शॉल पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। सभी वृद्धजनों ने इस स्नेहपूर्ण पहल के लिए आयुक्त दंपति का आभार व्यक्त किया और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास उन्हें आत्मसम्मान और अपनापन महसूस कराते हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किया गया यह सेवा कार्य समाज में करुणा, सहानुभूति और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

No comments: