गोण्डा - जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आमजन के खोये हुए मोबाइल फोनों की प्रभावी बरामदगी करते हुए नववर्ष 2026 के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी गई।
वर्ष 2025 में अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब रु0 1,04,25,000/- (एक करोड़ चार लाख पच्चीस हजार रुपए) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये
विवरण
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 171 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 37,62,000 (सैंतीस लाख बासठ हजार) है, बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर 03 दिवसीय अभियान चलाते हुये जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा सभी थानों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की गई। इस क्रम में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न कम्पनियों जिनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, टेक्नो, रेडमी, वन प्लस आदि कंपनियों के गुमशुदा 171 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किये गये, जिन्हें आज दिनांक 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन पुनः प्राप्त कर मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं जनपदीय पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
जनहित में अपील
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे अपने मोबाइल फोन में ‘संचार साथी' एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे भविष्य में मोबाइल खो जाने की स्थिति में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होती रहें।
मोबाइल खोने की स्थिति में मोबाइल की बिल/आईएमईआई, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ अपने स्थानीय थाने पर उपस्थित होकर सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। मोबाइल मिलने की स्थिति में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।
जनपदीय मुख्यालय एवं थानों द्वारा आगे भी इसी प्रकार साप्ताहिक मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गई।
बरामदकर्ता टीम
01. उ0नि0 गौरव सिंह तोमर प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय टीम जनपद गोण्डा ।
02. हे0कां0 हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
03. हे0कां0 रवि सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
04. हे0कां0 अमित पाठक, सर्विलांस सेल, गोण्डा ।
05. कां0 अमितेश सिंह, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
06. कां0 अंशुमान पाण्डेय, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा
07. कां0 हरि ओम टंडन साइबर सेल
08. समस्त थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर नियुक्त टीम ।
No comments:
Post a Comment