शिक्षा क्षेत्र पर नजर डालें तो परिषदीय विद्यालयों में पहले की अपेक्षा बालिकाओं की छात्र संख्या पहले की अपेक्षा बढ़ रही है। जो काफी सुखद है। जानकारों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए हर साल अभियान चलाया जाता है। स्कूल न जाने वाले बच्चों का प्रवेश कराया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के आंकड़े बता रहे हैं कि बालक की अपेक्षा बालिकाओं ने विगत वर्षो में ज्यादा प्रवेश लिया है।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में कुल छात्रों की संख्या 182720 थी। वर्ष 2021 में 15520 संख्या बढ़ गई। इसमें 8215 छात्राएं व 7208 छात्र थे। इसी प्रकार वर्ष 2022 में पिछले साल की अपेक्षा लगभग 48 हजार छात्र संख्या बढ़ गई। इसमें लगभग 27 हजार छात्राएं व 21 हजार छात्र थे। आंकड़े बता रहे हैं कि बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है, इससे उनकी साक्षरता दर बढ़नी स्वाभाविक है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment