रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
गौर थानांतर्गत टिनिच रेलवे स्टेशन से पश्चिम कैथोलिया गांव के पास बुधवार को रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे टिनिच पुलिस चौकी इंचार्ज रामभवन प्रजापति ने शव को ट्रैक से हटवा कर किनारे कराया। तलाशी के दौरान मृतक के पास एक टूटा हुआ मोबइल मिला। सिम को निकालकर सिपाही ने अपने मोबाइल में लगाया तो दूसरी तरफ से एक महिला का फोन आया। बातचीत करने पर उसने बताया कि मृतक उसका भाई है। शव की पहचान सत्यप्रकाश सिंह (24) पुत्र कमला सिंह निवासी घोघरा थाना अहिरौली जिला कुशीनगर के रुप में हुई। परिजन बस्ती के लिए रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment