सोनबरसा गांव में कोटेदार के घर पहुंची महिलाओं ने राशन न मिलने पर कोटेदार से कहासुनी किया व नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोई न कोई बहाना बनाकर कोटेदार राशन कार्ड धारकों को राशन दिए बिना वापस कर देती है।
कार्ड धारक अनूप कुमारी पुत्र राम जग मौर्या, ज्ञानमती पत्नी राजाराम, लालमती पत्नी जग प्रसाद, राजमती पत्नी राम निवास, अंत्योदय कार्ड धारक कौशल्या पत्नी राम पराग, कुसुम पत्नी कपिल देव, राम लली पत्नी स्व. राम सूरत, राजेंद्र मौर्य, शिव प्रसाद पुत्र राम आसरे, संभू पुत्र राम आधार, आनंद पुत्र जगपाल, आजोरा, कुशलावती, जानकी, रामझरी सहित दो दर्जन से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने बताया कि तीन महीने से कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन के लिए टोकन दे दिया जाता है। दुकान पर राशन लेने आने पर अगले दिन आने को कहा जाता है। कोटेदार किरन देवी ने बताया कि वह विधवा महिला है, मौका मिलते ही राशन का वितरण किया जाता है। इस माह का वितरण जल्द ही किया जाएगा।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment