Aug 17, 2022

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा दर्ज,जाँच शुरू

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा दर्ज,जाँच शुरू

आर के मिश्रा
,परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर के लोहंगपुर गाँव निवासी पवन कुमार ने न्यायालय को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नही थी जिससे उसी के गाँव निवासी रामभगत ने फर्जी तरीके से बैनामा करावा लिया था। पीड़ित ने प्रार्थनापत्र के माध्यम से बताया कि 28 जनवरी 2022 को उसके पिता घर से निकले थे जिसके बाद न ही वापस आये और न ही कुछ पता चला कि वह कहाँ चले गये।पीड़ित ने नाते रिस्तेदारों समेत आस पड़ोस में काफी खोजबीन किया किन्तु उसके पिता कहीं भी नही मिले। 20 अप्रैल 2022 को गाँव के कुछ लोंगो के द्वारा पता चला कि उसके पिता को विपक्षीगणों ने बाग से सफेद रंग की कार से अपहरण करके कही ले गये है। इस बारे में विपक्षी से पूंछने पर मारपीट फौजदारी पर आमादा हो गये।जिसकी स्थानीय थाना परसपुर को लिखित सूचना दिया गया।कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा को भी शिकायती पत्र देकर घटना के बारे में अवगत कराया गया लेकिन कहीं से भी कोई समुचित कार्यवाही न किये जाने पर पीड़ित ने थकहार कर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 156 (3) सीआरपीसी के तहत थाना परसपुर को उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने हेतु आदेशित किया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश तथा पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के माध्यम से उसी के गाँव निवासी रामभगत पुत्र पाले सहित दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।

No comments: