Jul 27, 2022

खेत जोत रहे बैल पर गिरी आकाशीय बिजली एक की मौत दूसरा गंभीर

करनैलगंज/गोंडा- बुधवार को हुई तेज बारिश के बीच ही अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत की जोताई कर दो बैलों की जोड़ी  पर सामत आ गई। झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बैल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा दूसरे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के मौहर गांव के गोंसाई पुरवा निवासी सुहावन पुत्र सूर्यबक्श बैलों से खेत की जोताई कर रहे थे तभी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हो गया।

No comments: