Jun 1, 2022

करनैलगंज: जहरीले सर्प के डसने से जिंदगी मौत से जूझ रहा था युवक,अंततः हुई मौत

करनैलगंज/गोण्डा - किसी विषैले सर्प के डसने से एक युवक की हालत बिगड़ती चली गयी और जिन्दगी मौत से संघर्ष करते हुये अंततः उसकी मौत हो गयी। घटना करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत लालेमऊ (खालेपुरवा) की है,मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को गांव निवासी रामरूप उम्र करीब 35 वर्ष को किसी जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी,स्वजनों द्वारा आनन फानन में उसे करनैलगंज लाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा गोण्डा रेफर कर दिया गया,जहाँ एक निजी चिकित्सालय में उसे भर्ती कराया गया। विगत तीन दिनों से रामरूप जिन्दगी मौत से लड़ता रहा और अंततः बुधवार की भोर में उसकी मौत हो गयी। मृतक रामरूप के छोटे छोटे दो बच्चे हैं। उसके निधन की सूचना से घर मे कोहराम मच गया।

No comments: